3 años - Traducciones

टीपू सुल्तान अंग्रेजों की आख़िरी चुनौती थे। अंग्रेजों ने पेशवा और निज़ाम से संधि की। पेशवा को लालच दिया कि टीपू का आधा राज्य आपको देंगे। पेशवा अंग्रेजों से मिल गया। निज़ाम भी साथ हो लिया। अंग्रेज जीते। टीपू 1799 में शहीद हुए।
अंग्रेजों ने पेशवा को अंगूठा पकड़ा दिया। इसके बीस साल के अंदर 1818 में पेशवा को अंग्रेजों ने कोरेगाँव में निपटा दिया।
अब खोजते रहिए कि इनमें कौन भारतीय था, कौन देशभक्त और कौन ग़द्दार। इतिहास सीधी लाइन नहीं है।
निज़ाम ने टीपू का निपटाया। यानी मामला हिंदू-मुस्लिम भी नहीं था।

image