2 ans - Traduire

ब्रिटिश एयरवेज़ की तरफ़ से बीस साल बाद क्रू मेंबर्स की यूनिफॉर्म में बड़ा बदलाव किया गया है। कैबिन क्रू की ख़्वातीन के लिए जंपसूट शामिल किया गया है। ख़्वातीन हिजाब से लेकर स्कर्ट तक पहन सकेंगी। मर्दों को थ्री पीस सूट पहनने का ऑप्शन दिया गया है। इन यूनिफॉर्म को ब्रिटेन के जाने-माने फैशन डिज़ाइनर ओजवल्ड बोटेंग ने तैयार किया है।

image