2 лет - перевести

वीरेंद्र भाई उर्फ़ गूंगा पहलवान ने सदा सपोर्ट किया है खिलाडियों को, कल भी किया, लेकिन साथ ही अह्म सवाल भी हैं जिनके जवाब शायद ही उन्हें कभी मिलेंगे.
ऐसे ही हरियाणा के खिलाड़ी भी अपने 3% कोटा के लिए इन इंटरनेशनल खिलाडियों का साथ मांगते रहे व मांग रहे हैं, साथ पता नहीं मिलेगा या नहीं लेकिन मैं इतना जानती हूँ कि इन हरियाणा के खिलाडियों ने अपने इंटरनेशनल खिलाडियों का साथ ज़रूर दिया.
धरना उठ चुका है, स्टार खिलाडियों को बधाई 👏
कई बार हमारे हिस्से केवल संघर्ष ही आते हैं.
जो कि करना ही है, कोई विकल्प नहीं.

image