2 jr - Vertalen

होली अबकी वाली सनातन वाली
याद रखे होली का सारा सामान स्वदेशी हो और लोकल सनातनियो की दूकान से ही लिया गया हो। (ऑनलाइन शॉपिंग का प्रयोग कम करे) सनातन विरोधी बॉलीवुडियो द्वारा ऐड किये गए किसी भी सामान को न ले
1 कपडे, रंग गुलाल, सजावट का सामना, मिठाई या किराना स्वदेशी हो और सनातनियो की दूकान से ही लिया गया हो।
2 चोकलेट,के स्थान पर मिठाईयो या घर पर बने पकवान से होली मनाये, होलिका दहन जहां हो उसके चारो तरफ बड़ी सी रंगोली बनाये।
3 होलिका दहन में सांस्कृतिक परिधान पहन कर आये, जींस, लोअर, बॉक्सर, टी शर्ट आदि को अवॉइड करे।
4 होलिका का निर्माण सिमित मात्रा में लकडिया या गोबर के कंडो से करे, होलिका दहन रात्रि के शुभ मुहूर्त में विधिविधान से पूजा के बाद करे।
5 घर या सोसाइटी के बड़े, होलिका दहन की कथा आने वाली पीढ़ी को सुनाये ताकि उन्हें हमारी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान मिले।
6 होली दहन के पश्चात् बड़ो का एवं ईश्वर आशीर्वाद ले, बाद पड़ोसियों और परिवार के लोगो को बधाई दे और मिलने ज़रूर जाए।
7 धुरंडी के दिन पानी की बर्बादी ज्यादा न हो इसका ध्यान रखे, केमिकल वाले रंगो से बचे,
8 DJ का शोर न करे ध्यान रखे आपकी सोसाइटी में छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग भी है जिनके लिए DJ की तेज आवाज़ जान लेवा होती है।
9 होली का त्यौहार, घर, परिवार और समाज के साथ घुलने मिलने का है, इसे शराब(liquor) पार्टी बनाकर बर्बाद न करे।
नोट :- ऊपर दिए गए बिन्दुओ का पालन करने से न केवल हमारे सनातनी भाइयो को फ़ायदा होगा बल्कि आप और आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा

image