कश्मीर में 34 साल बाद 200 फिल्मों की शूटिंग हो रही है जिनमे बॉलीवुड, साऊथ, टॉलीवुड सहित रीजनल फिल्म प्रोड्यूसर आ रहे फिल्मी पर्दे पर कश्मीर का सौंदर्य फिर निखर रहा है. पिछले दो साल के दौरान 200 फिल्मों, वेब सीरीज और एल्बम की शूटिंग को यहां मंजूरी प्रदान की गई. ये पिछले 34 साल का रिकॉर्ड आंकड़ा है.
