*👉🏻सराहनीय कदम....हिसार में पूनिया खाप का महासम्मेलन : नानी-दादी का गौत्र छोड़ना जरूरी नहीं , बारात में 21 आदमी जाएंगे, डीजे पर रोक, मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय*
*हरियाणा के हिसार में 5 मार्च को अखिल हरियाणा सर्व जातीय पूनिया खाप का महासम्मेलन हुआ। जिसमें फैसला लिया गया कि गोद भराई में पांच आदमी जाएंगे। बारात में 21 आदमी जाएंगे और 101 रुपए देकर बारात रवाना की जाएगी।*
*यह भी फैसला लिया गया कि पहले पूनिया समाज में 4 गौत्र छोड़कर शादी करने का नियम है। मगर इससे बच्चों के रिश्ते करना मुश्किल हो गया। इसलिए मजबूरीवश अब नानी और दादी के गौत्र छोड़ना जरूरी नहीं । डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ कहा गया कि बीन और ढोलक बजाय जाएं।*
*सर्व जातीय पूनिया खाप ने समाज हित में फैसला लिया कि बिना दहेज शादी करने वाले परिवार को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि दहेज प्रथा कुरीति पर रोक लगे।*
*मृत्युभोज भी नहीं दिया जाएगा*
*पूनिया समाज ने फैसला लि
