फेविकाल की तरह एक-दूजे से चिपक गए बाप-बेटी, मौत के बाद ही अलग हो सके...आखिरी सांस एक साथ ली
राजस्थान के नागौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बुजुर्ग पिता अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का तलाश रहा था। लेकिन होली के एक दिन बाद बाप-बेटी की एक साथ मौत हो गई। करंट लगने से दोनों ऐसे चिपके की मौत के बाद भी अलग हो सके।
