हर हर महादेव 🚩🚩
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं होलिकापर्वेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्‌।।
भावार्थः – जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा
को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह आने वाला यह होली का पर्व आपके लिए हर दिन,
हर पल के लिए मंगलमय हो।
आईये हम सब सनातनी आज के अवसर पर आपसी द्वेष , ईर्ष्या, घृणा, वैमनस्य, कटुता, भेदभाव भुलाकर सप्तरंगों में सरोबोर होकर समरस, स्वस्थ, सुन्दर, संस्कारित, स्वाबलम्बी एवं स्वाभिमान से युक्त समाज निर्माण के लिये संकल्प लें ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखंड राष्ट्रीय सनातन संघ से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/py....11k3BSXKrsg7qv8?ref=