2 anos - Traduzir

आज के समय में महिलाएं किसी भी काम में पीछे नहीं है। अगर वे किसी काम को करने की ठान लें चाहे फिर वह कितना ही मुश्किल क्यों न हो करके ही मानती हैं। ऐसी ही एक महिला हैं रमिला लतपते, जो 27 साल की हैं और पुणे की रहने वाली हैं। रमिला साड़ी पहनकर, माथे पर बिंदी लगाकर और दिल में हौसलों की उड़ान भर अपनी होंडा हाइनेस 350 पर एक सफर पर निकल चुकी हैं। रमिला 30 देशों की यात्रा कर भारत के सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार करेंगी। रमिला 8 मार्च 2024 को वापस आ जाएंगी और इस एक साल के दौरान वह करीब एक लाख किलोमीटर की बाइक यात्रा करेंगी। रमिला ने 20 से 30 देशों की यात्रा करने की योजना बनाई है और वह हमेशा साड़ी पहने ही मोटरसाइकल चलाएंगी। रमिला की इस यात्रा का मकसद इंडियन कल्चर को प्रमोट करना है। उम्मीद है कि रमिला अपनी बाइक यात्रा के दौरान सभी तरह की सेफ्टी का ध्यान रखेंगी और पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन कर वापस आएंगी।

image