2 ans - Traduire

क़ुरआन करीम में नाम ’हामान’ का ज़िक्र एक हैरत अंगेज़ और बहुत बढ़ा तारीख़ी मुअज्ज़ह है।
ये नाम हामान क़ुरआन करीम में फ़िरऔन के वज़ीर के तौर पर ज़िक्र हुआ है, जबकि बाइबल या तौरात में इसका कोई हवाला या ज़िक्र नहीं मिलता।
इस चीज़ ने फ़्रांसीसी दुनिया और मेडिकल फ़ील्ड के दिग्गज मौरिस बुकाई की जिज्ञासा को जगाया और इस नाम के राज़ की तलाश में बेक़रार कर दिया।
वो मिस्र के प्राचीन इतिहास के एक माहिर के पास गए, उसे हामान नाम दिखाया और उनसे दरख़्वास्त की कि इस नाम
के मायने को Hieroglyphics ज़ुबान में तर्जुमा करें। (Hieroglyphics प्राचीन मिस्री सभ्यता की ज़ुबान है) प्राचीन इतिहास का वो विशेषज्ञ Hieroglyphics की एक डिक्शनरी लाया जिसका नाम “People in the new Kingdom” था। जब उसने वो किताब खोली तो एक हैरतअंगेज़ बात सामने आयी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लफ़्ज़ हामान का माना ’पत्थर की कानों के मज़दूरों के सरबराह’ था।
बुकाई ने उस एक्सपर्ट से कहाः अगर मैं आपसे कहूँ कि ये मैंने 1400 साल पहले लिखी एक किताब में पाया है जिसमें लिखा है कि हामान फ़िरऔन का वज़ीर और वास्तुकारों और राजमिस्त्रियों का सरदार था, तो आप इस के बारे में क्या कहेंगे?
माहिर अपनी जगह से उठा और चिल्लाया, “नामुमकिन!!”
इस नाम का ज़िक्र प्राचीन मिस्र के क़दीम पत्थरों पर और हिरोग्लाफ़िक लिखावट के अलावा और कहीं नहीं मिलता।
उन में से एक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में Hof म्यूज़ियम में मौजूद है। सिर्फ़ एक शख़्स था जिसने Hieroglyphics ज़ुबान जानकर इस नाम को डिकोड किया। Hieroglyphics ज़ुबान इस जानकारी का ज़िक्र करती है और लफ़्ज़ हामान के मायने को जानती है, 1822 तक ऐसा नहीं हुआ। ऐक्सपर्ट ने कहा, “वो नुस्ख़ा कहाँ है? उस के बाद बुकाई ने क़ुरआन मजीद का तर्जुमा शुदा नुस्ख़ा खोला और कहाः “पढ़ो”
{ وَقَالَ فِرْعَوْنُ يَا أَيُّهَا الْمَلَأُ مَا عَلِمْتُ لَكُمْ مِنْ إِلَهٍ غَيْرِي فَأَوْقِدْ لِي يَا هَامَانُ عَلَى الطِّينِ فَاجْعَلْ لِي صَرْحاً لَعَلِّي أَطَّلِعُ إِلَى إِلَهِ مُوسَى }
(और फ़िरऔन ने कहा, ऐ दरबारियों! मैं तुम्हारे लिए अपने सिवा किसी को ख़ुदा नहीं जानता तो हामान मेरे लिए गारे को आग लगवा (ईंट पकवादो) दो फिर एक ऊँचा महल बना दो ताकि मैं मूसा के ख़ुदा की तरफ़ चढ़ जाऊँ और मैं तो उसे झूठा समझता हूँ )
क़ुरआन मजीद की इस आयत में फ़िरऔन हामान से कह रहा है कि मेरे लिए ऐसी इमारत बना कि जो ईंटों से बनी हुई हो।
ये नबी करीम ﷺ और क़ुरआन मजीद का एक बहुत बड़ा मुअज्ज़ह है।

image