2 лет - перевести

बेंगलुरु में एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने दावा किया कि उसे अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में उसकी कार के स्मार्टफोन से जुड़े GPS ट्रैकर के जरिए पता चला। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स नाईट शिफ्ट में काम करता था और उसने 2020 में कार खरीदी थी जो जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आई थी जिसके बारे में उसकी पत्नी को नहीं पता था। सुवक ने बताया कि 'पिछले साल एक दिन जब मैं नाईट शिफ्ट में काम कर रहा था तो मुझे पता चला कि मेरी कार कोई चला रहा है. जीपीएस देखा तो पता चला कि कार आधी रात तक एक होटल के बाहर रुकी थी'। शख्स ने जब होटल जा कर पता किया तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई। इसके बाद युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ FIR की और उनपर धारा 417 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और संपत्ति की डिलीवरी सहित बेईमानी), 506 (आपराधिक धमकी), और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
#bengaluru #gps #cartracker See less

image