2 Jahre - übersetzen

गाड़ी संख्या 12651 में श्री हरीश कुमार TTI VGLB अपनी नियमित टिकट जांच के दौरान B1 में टिकट जांच का कार्य कर रहे थे तभी B1 कोच के 48 के यात्री मोहम्मद अब्बास रजा ने बताया कि उनका ट्राली बैग चोरी हो गया है श्री हरीश ने तुरंत अपने साथी श्री के के कुशवाह TTI VGLB की मदद से उक्त ट्रॉली बैग को स्लीपर कोच के बाथरूम से बरामद कर लिया और यात्री को दिखाया यात्री ने अपना बैग पहचाना और सारा सामान सही सलामत देखकर श्री हरीश कुमार और श्री के के कुशवाह की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उनको और भारतीय रेल को प्रशंसा पत्र लिखा

image