2 лет - перевести

राष्ट्रीय जनता दल बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष श्री जय जयराम यादव जी के धर्मपत्नी श्रीमती चंदर देवी उम्र 70 साल का आज सुबह 3 बजे निधन हो गया है। वो अपने पिछे दो पुत्र एवं पुत्री सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं.आज 11 बजे उनका अंतिम संस्कार बिस्फी प्रखंड के तेघरा गांव में किया गया । जिसमे राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, माकपा के जिला सचिव मनोज यादव,राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,राजद नेता पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीतनाथ यादव,विजय चंद्र घोष,मुखिया सुधीर यादव, उदगार यादव,बबलू झा,सूर्यनारायण यादव,पंचायत समिति मो.कामिल,अरुण यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष बेचन यादव,फकीरा साहू,हरी साहू,श्यामलाल यादव, सूर्यनारायणं यादव महेंद्रा एजेंसी, डॉ.असलम, मो हनान,विजय वियोगी,उमेश यादव, पैक्स अध्यक्ष ललित यादव,फुलबाबू यादव, विशुनदेव यादव,शिक्षक गंगा प्रसाद यादव,पूर्व मुखिया टेकन यादव,सहित महागठबंधन के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।सभी लोगो ने श्रीमती चंदर देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।

image
image
image