बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के गाने बथुकम्मा में सलमान खान साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम भी दिख रहे हैं. सभी ने साउथ इंडियन आउटफिट्स कैरी किया है. इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
#kisikabhaikisikijaan #salmankhan #bathukamma #shehnaazgill #palaktiwari #raghavjuyal #bollywood #entertainment #india #abpnews