2 ans - Traduire

ये है सरिता कश्यप...
पिछले 20 साल से #अकेली_महिला (सिंगल मदर) है, एक बेटी है जो कालेज में पढ़ती है! घर खर्चे के लिए पीड़ागढ़ी मे सीएनजीपंप के पास अपने स्कूटी पर राजमाचावल का स्टाल लगाती हैं!
रेट ;: छोटा प्लेट 40 रुपये, फुल प्लेट 60 रुपये
अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी आपको ये भूखा नहीं जाने देंगी ,"खाना खा लो ,पैसे जब हो तब दे जाना , या मत देना " ये कहकर आपको खिला देगी, ये अपने पास के गरीब बच्चों को मुफ्त मे खिलाती है और उनके स्कुल के कापी,किताब ,ड्रेस ,जुते यानी कुछ भी कम हो तो खरीद कर देती हैं , और हां....खाली समय मे बच्चों को पढ़ाती भी हैं!
क्या इस महिला को किसी भी चैनल ने हाईलाइट किया ? नही...
क्योकि इस महिला की खबर में कोई ग्लैमर नही है....
खैर इस महिला को इस नेक काम के लिये धन्यवाद और ये दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें, यही कामना है ! 🙏

image