2 лет - перевести

🚩 🚩
🌺कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारं। सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानी सहितं नमामि।।
🌹#जय_बम_बम_भोले....🚩
#मानस से:- कलिजुग केवल हरि गुन गाहा । गावत नर पावहिं भव थाहा ।। कलिजुग जोग न जग्य न ग्याना । एक आधार राम गुन गाना ।। सब भरोस तजि जो भज रामहि । प्रेम समेत गाव गुन ग्रामहि ।। सोइ भव तर कछु संसय नाहीं । नाम प्रताप प्रगय कलि माहीं ।।
#भवार्थ :- ‘कलियुग में तो केवल श्री हरि की गुण गाथाओं का गान करने से ही मनुष्य भवसागर की थाह पा जाते हैं । कलियुग में न तो योग और यज्ञ है और न ज्ञान ही है । श्री राम जी का गुणगान ही एकमात्र आधार है । अतएव सारे भरोसे त्यागकर जो श्रीरामजी को भजता है और प्रेमसहित उनके गुणसमूहों को गाता है, वही भवसागर से तर जाता है, इसमें कुछ भी संदेह नहीं । नाम का प्रताप कलियुग में प्रत्यक्ष है ।’
#जय_जय_श्रीराम!!⛔
🌺🌹#शुभ_प्रभात??
🔥#आपका_दिन_सोमवार_मंगलमय_हो?

image