मंदिर की दानपेटी में कंडोम रखा, घर की दीवार पर सिर मार-मार मरा नवाज : रहीम-तौफीक गुनाह कबूलने भगवान की शरण में पहुँचे
कर्नाटक के मंगलुरू में स्वामी कोरगज्जा को लेकर स्थानीयों के मन में असीम आस्था है, लोग उन्हें भगवान शिव का अवतार मानते हैं
पिछले दिनों कोरगज्जा के मंदिर में कई अभद्र घटनाएँ हुईं, मंदिर की दानपेटी में कंडोम तक डाल दिया गया
ऐसे घृणित वाकये के बावजूद पुलिस आरोपितों को ढूँढने में असमर्थ थी
निराश श्रद्धालु लगातार कोरगज्जा भगवान से ऐसे विधर्मियों को सजा देने के लिए प्रार्थना कर रहे थे, कुछ दिन पहले भगवान ने अपने श्रद्धालुओं की सुनी और ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि विधर्मी स्वयं मंदिर में आकर माफी माँगने लगे
ये बिलकुल वास्तविक घटना है, इसी साल जनवरी में मंदिर की दानपेटी से एक कंडोम निकला था, जिसके बाद से वहाँ हड़कंप था लेकिन तीन दिन पहले अचानक दूसरे समुदाय के दो लड़के मंदिर में आए और पुजारी के सामने माफी के लिए गिड़गिड़ाने लगे
पहले पुजारी को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं लेकिन नहीं, वह गंभीर थे
उन दोनों ने पुजारी को बताया कि अपने साथी नवाज के साथ मिल कर उन्होंने ही कुछ दिन पहले मंदिर की दानपेटी में कंडोम डाला था
नवाज माफी माँगने के लिए जिंदा नहीं था
दानपेटी में कंडोम डालने के बाद उसे एक दिन खून की उल्टियाँ हुईं और फिर पेचिश से उसके मल से खून निकला
अंत में वह अपने घर की दीवारों पर सिर मारते हुए मर गया
मरते समय उसने उन्हें बताया कि कोरगज्जा उन सब पर नाराज हैं
सनातन कोई कपोल कल्पना नहीं है, विधर्मियो को उनके किये की सजा स्वयं मिल गयी
भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।
