2 лет - перевести

आख़िरकार बनारसी पान और बनारसी लंगड़ा आम को Geographical Indications Tag मिल ही गया है. दरअसल, बनारसी पान को ख़ास सामग्री से अनोखे तरीके से बनाया जाता है. जबकि बनारसी लंगड़ा आम अपने लजीज़ स्वाद के लिए मशहूर है. इन दोनों के अलावा बनारस के रामनगर भांटा (बैंगन) को भी GI Tag मिला है. जीआई टैग दर्शाता है कि किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान के उत्पादों में ऐसे गुण होते हैं, जो उस मूल के कारण होते हैं. इसके साथ ही अब यूपी के GI Tag प्रोडक्ट्स की कुल संख्या 45 हो गई है.

image