2 anni - Tradurre

मुंबई में भारत का अब तक का सबसे महंगा अपार्टमेंट 369 करोड़ रुपए में बिका है, जिसे खरीदा है उद्योगपति और फैमी केयर के संस्थापक जेपी तापड़िया के परिवार ने। निर्माणाधीन यह अपार्टमेंट दक्षिण मुंबई के मालाबार में है। जानकारी के मुताबिक इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए सिर्फ स्‍टॉम्‍प ड्यूटी के ही 19.07 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं। इसके एक तरफ अरब सागर और दूसरी तरफ हैंगिंग गार्डन्स के खूबसूरत नजारे हैं। मीडिया ख़बरों के अनुसार यह अपार्टमेंट कुल 27,160 स्क्वायर फुट के एरिया में है, जिसे खरीदने के लिए करीब 1.36 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से कीमत चुकाई गई है। इस हिसाब से यह भारत की सबसे महंगी घर की डील है। अपार्टमेंट के 2026 तक बनकर तैयार होने की संभावना है।
#jptaparia #costliestapartment #mumbai #costliestapartmentdeal

image