Pushpa 2 के फैंस का इंतजार खत्म हो गया. मेकर्स ने 'पुष्पा 2' का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है. इस 3 मिनट 14 सेकेंड के वीडियो में फैंस को उनके सवाल का जवाब मिल गया है. सवाल था कि आखिर पुष्पा कहां है? इस सवाल का जवाब मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के टीजर में जोरदार अंदाज से दिया है.
#pushpa #alluarjun #pushpateaser #pushpa2 #rashmikamandanna
