बेटे असद अहमद की एनकाउंटर में मौत के बाद अतीक अहमद के परिवार में दहशत और भी बढ़ गई है.खबर है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस के सामने वकीलों के जरिए सरेंडर कर सकती हैं. शाइस्ता अपने बेटे असद का अंतिम बार चेहरा देखने के लिए पुलिस के सामने सरेंडर करने की फिराक में हैं.
#atiqueahmed #atiqueahmedson #asadencounter #asadahmed #uppolice #shaistaparveen #yogiadityanath #atiqahmed #umeshpalmurder #umeshpalcase #abpnews
