2 años - Traducciones

राजू पाल के शव को हॉस्पिटल में देखने के बाद उनकी पत्नी पूजा पाल जो सिर्फ 9 दिन बाद विधवा हो गई उन्होंने वही हॉस्पिटल में अपनी चूड़ियां तोड़ते हुए और अपने माथे से अपना सिंदूर मिटाते हुए अतीक और अशरफ को श्राप दिया था कि यही इसी जगह तुम दोनों भी गोलियों से छलनी होकर मारे जाओगे
इस श्राप को उत्तर प्रदेश के कई स्थानीय चैनल भी दिखा रहे हैं
एक ऐसी महिला जो अपने विवाह के सिर्फ 9 दिन के बाद विधवा हो गई उसने अपने दिल की कितनी गहराइयों से श्राप दिया होगा कि उसका श्राप एकदम सच साबित हुआ
ठीक उसी हॉस्पिटल में अतीक और अशरफ वैसे ही मारे गए जैसा श्राप पूजा पाल ने दिया था