2 سنوات - ترجم

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट है. बस इसी को बनाए रखने के लिए सलमान खान की फिल्म से एक और गाना रिलीज़ हो चुका है. इसका नाम है 'तेरे बिना'. एक्टर की फिल्म से वैसे तो कई गाने रिलीज हो चुके हैं, पर यह गाना थोड़ा इमोशनल कर देने वाला है.

बता दें कि सलमान खान की यह कमबैक फिल्म बताई जा रही है और ऐसे में भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. सॉन्ग की केवल ऑडियो रिलीज़ की गई है. इसका कोई वीडियो रिलीज़ नहीं हुआ है.

गाने के पोस्टर में सलमान खान, राघव जुयाल, गस्सी गिल और एक और शख्स को गले लगाए नज़र आ रहे हैं. गाने के बोल ऐसे हैं कि वे आपका दिल जीत लेंगे. बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का गाना साजिद- वाजिद ने मिलकर गाया है जो आपको इमोशनल भी कर देगा.

image