2 jr - Vertalen

Shocking Video: पेंशन लेने तपती धूप में टूटी कुर्सी के सहारे घिसटत हुए कई मील पैदल चली 70 साल की महिला

ओडिशा में 70 वर्षीय बुजुर्ग को पेंशन लेने के लिए भीषण गर्मी में कई किलोमीटर टूटी कुर्सी के सहारे पैदल चलने को मजबूर करने के वीडियो ने प्रशासन की किरकिरी करा दी है। उसे अपने अंगूठे का इम्प्रेशन देने जाना पड़ता है।

नबरंगपुर. ओडिशा में 70 वर्षीय बुजुर्ग को पेंशन लेने के लिए भीषण गर्मी में कई किलोमीटर टूटी कुर्सी के सहारे पैदल चलने को मजबूर करने के वीडियो ने प्रशासन की किरकिरी करा दी है। महिला की पहचान जिले के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव की सूर्या हरिजन के रूप में हुई है। इससे पहले कालाहांडी में 1100 किमी पैदल चलकर बेंगलुरु से अपने घर पहुंचे मजदूरों के मामले ने सरकार की फजीहत करा दी थी।pic.twitter.com/omWpdUcdVb

#viralvideo #oldagepension #nabarangpurviralvideo #odishaoldagepension

image