2 anni - Tradurre

सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपना अच्छा-खासा सिक्का जमा लिया है। इन दिनों वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म 'कैनेडी' का कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर होगा। इस खबर के बाद सनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनुराग कश्यप का शुक्रिया अदा किया। सनी ने कहा 'अनुराग सर terror बिल्कुल नहीं हैं। वह सबसे अच्छे और दयालु इंसानों में से एक हैं, जितना में मैंने उन्हे जाना है, खासकर सेट पर वह सभी का ध्यान रखते हैं और प्यार देते हैं, चाहे वह तकनीशियन हों या अभिनेता। निश्चित रूप से सेट पर उनका खौफ नहीं रहता हैं। उसके साथ काम करना खुशी की बात है। मैंने इस एक्सपीरियंस के हर मिनट का आनंद लिया। मुझे उम्मीद है कि मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिलेगा।'

image