2 jr - Vertalen

आमतौर पर जब भी आपने किसी नये रेस्तरां, दुकान या किसी भी चीज का उद्घाटन होते देखा होगा तो वहां आपको गेस्ट के तौर पर राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की तस्वीरें देखते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इस खास मौके पर एक अनोखी घटना देखने को मिली. यहां एक रेस्तरां के उद्घाटन में 'देसी नस्ल' की गाय को वीआईपी गेस्ट बनाया गया. यह शहर का पहला ऑर्गेनिक रेस्तरां है और गाय को VIP गेस्ट के तौर पर देखकर कई लोग चौंक गए.

image