2 Jahre - übersetzen

ये कहानी किसी मां की नहीं, बल्कि बलिया जिले के दोकटी थाना के चिरंजी छपरा के रहने वाले कमलेश वर्मा की है जो पिछले 4 महीने से अकेले ही अपनी एक साल की बच्ची को पाल रहा है। पिता होने के साथ-साथ मां होने का फर्ज भी निभा रहा है। पत्नी की मौत के बाद उसके ऊपर बच्ची, घर और दिव्यांग मां की जिम्मेदारी आ गई है। जिसे वो बखूबी निभा रहा है। उसकी बच्ची भी रोज उसके साथ लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करती है। #ballia

image