2 jr - Vertalen

महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम का फैसला होना बाकी है. दरअसल, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. मुंबई और गुजरात मैच की विनर फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी. आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मैच 28 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फाइनल मैच की टिकट के लिए कितनी मारामारी है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस टिकट के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं. साथ ही साफ देखा जा सकता है कि टिकट की भारी डिमांड है. वहीं, टिकट के लिए लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है. आईपीएल फाइनल का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

image