2 yıl - çevirmek

यह सब अपने अपने #धर्म के प्रचारक हैं सभी अपने धर्म की खूबियाँ बताते हैं अगर आपको #टेरेसा से नफरत नहीं है #जाकिर_नायक से नफरत नहीं है तो फिर #बाबा_बागेश्वर की इस तरह से आलोचना क्यों करते हैं?
कुछ तो बात है #25_वर्ष के युवा में जिसे देखने सुनने के लिए #10_लाख की भीड़ जमा हो जाती है कुछ तो चमत्कार उन लोगों के जीवन में होने वाला है जिसे महसूस करने के लिए इस भीषण गर्मी में लोग खींचे चले आ रहे हैं।

#चंगाई के नाम पर होने वाले ड्रामे पर किसी मीडिया ने कभी कोई ऑब्जेक्शन उठाया? कभी जाकिर नाइक के झूठे लेक्चर को चैलेंज किया? नहीं न
कीड़ा सिर्फ सनातन के नाम पर काटता है और वहाँ काटता है जहाँ रोज सुबह दर्द होता है।

आँखे और दिमाग दोनों खोलिए बाबा बागेश्वर अपना कर्तव्य कर रहे हैं आप भी अपना कर्तव्य करें।
बागेश्वर धाम सरकार की जय हो ❤🙏
साभार

image