2 anni - Tradurre

#गली_क्रिकेट के भी अनोखे नियम होते थे। #बचपन में इन नियमों को काफी संजीदगी से माना जाता था लेकिन अब इन्हें याद कर चेहरे पर #मुस्कान आ जाती है।

1-आठ ईंटों का विकेट होगा
पहली बॉल ट्राई बॉल होगी

2-जो बाउंडरी से बाहर बॉल फेंकेगा , वह खुद वापस लेकर आएगा

3-बैटिंग टीम अंपायरिंग करेगी
बॉल दीवार पर डायरेक्ट लगी तो सिक्स और बॉल बाहर गई तो आउट

4-आखिरी बैट्समैन अकेला बैटिंग कर सकता है

5-जो बाहर बॉल फेंकेगा , वह खुद लाएगा

5-छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे और उनको लास्ट में खिलाएंगे

6-जब अंधेरा होगा तो बॉल स्लो की जाएगी

7-दीवार को लगकर कैच तो नॉट आउट

8-झाड़ी में बॉल गई तो दो रन डिक्लेयर

9-जीतने वाले को अगली बार पहली बैटिंग

10-बैटिंग नहीं आई तो NO फील्डिंग

11-लगातार तीन बॉल से ज्यादा पर रन नहीं बने तो रिटायर

12-मैच के दौरान अगर घर से बुलावा आ गया तो जा सकते हैं , पारी नहीं कटेगी

13-जिसका बैट होगा ओपनिंग वही करेगा

image