बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है. बागेश्वर बाबा लगातार 'हिंदू राष्ट्र' की मांग उठा रहे हैं और जगह-जगह उनकी कथा का आयोजन हो रहा है. अब खबर आई है कि शास्त्री पर फिल्म बनने जा रही है. नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का नाम 'द बागेश्वर सरकार' होगा. डायरेक्शन विनोद तिवारी करने वाले हैं.
#bageshwardham #bageshwardhamsarkar #bageshwarbaba #dhirendrashastri #trending
