2 yıl - çevirmek

'माही की सेना' चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ चेन्नई ने आईपीएल में 5 बार ट्रॉफी जीतने का कारनामा कर दिखाया है. आज खेले गए फाइनल मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. एक समय में मैच चेन्नई के हाथों से फिसलता नजर आ रहा था लेकिन आखिरी के 2 गेंदों पर जडेजा ने 10 रन बनाकर मैच जीता दिया. ऐसे ही कोई जडेजा का 'सर' कहा जाता है. बता दें कि चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवरों में 171 रनों का टारगेट मिला था.

#ipl2023finals #congratulationscsk #msdhoni #ravindrajadeja

image