🕉🔯🙏🙏जय श्री राम 🙏🙏🔯🕉
डॉ जगदीश पिल्लई वाराणसी में लेखक और रिसर्चर हैं. उन्होंने 15 हज़ार से अधिक चौपाइयों को लयबद्ध कर के संगीत के साथ सजाकर दुनिया का सबसे लंबा गीत बनाया है. इस तरह से ये 138 घंटे, 41 मिनट और 2 सेकेंड तक लगातार चलने वाला रामचरित मानस का ऑडियो पाठ का गाना बन गया है. अब रामचरित मानस सॉन्ग को गिनीज़ बुक ने 'दुनिया के लांगेस्ट सॉन्ग' के रूप में सर्टिफ़ाइ किया है. इससे पहले इंग्लैंड की म्यूज़िक बैंड के नाम ये रिकॉर्ड 115 घंटे और 45 मिनट का था, जिसे डॉ पिल्लई ने तोड़ दिया है.
🙏🙏🙏🕉 जय श्री राम जय हनुमान 🕉🙏🙏🙏
