2 jr - Vertalen

इंडिया की पहली फीमेल रेसलर कविता देवी ने अपनी रेस्लिंग के दम पर देश का नाम ऊंचा करने में कोई कमी नहीं रखी है. कविता देवी की पहचान दुनिया में एक‌ ऐसे शख़्स के तौर पर होती है, जिन्होंने पहली इंडियन फीमेल रेसलर के रूप में WWE में हिस्सा लिया, और अपने जज़्बे और लड़ने‌ की क़ाबिलियत के बूते ये साबित कर दिखाया कि भारतीय महिलाएं किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. अब कविता देवी पर बहुत जल्द एक फिल्म बनने जा रही है. फिल्म के लिए कविता देवी की लाइफ से जुड़े हुए राइट्स को प्रोड्यूसर प्रीति अग्रवाल ने ख़रीद लिए हैं.

image