ये भी हटा दी मित्रो इस पोस्ट में ऐसा क्या गलत है जिसे फेसबुक ने हटा दिया आप फिर से पढ़िए अभी गाड़ी में मित्र #दिनेश_जाट ने महत्वपूर्ण बात कही जिसे हर जाती के मित्रो को समझना चाहिए..दिनेश जाट ने कहा सुभाष जी चाहे जाट हो राजपूत हो गुर्जर हो या हिन्दू समाज की कोई भी जाति हो सभी जातियो का आकलन उन जातियो के मुट्ठीभर जातिवादियों के आधार पर नही बल्कि उन्ही जातियो में देश धर्म ओर हिन्दू समाज को जोड़ने के लिए दिनरात डटे हजारो धर्म वीरो के आधार पर होना चाहिए ,हर जाति में मुट्ठीभर जातिवादी मिल जाएंगे लेकिन उन्ही जातियो में हजारो की संख्या में धर्मवीर है जो चारो तरफ के हमले झेलने के बावजूद डटे है सनातन ओर सनातनियो को जोड़ने में। हिन्दू समाज की हर जाति महान है ।आक्रमण काल से आज तक सभी हिन्दू जातिया मिलजुल सनातन की रक्षा करती आई है और करती रहेगी ,गांवो में भी बिना जाती देखे लोग एक दूसरे के सुख दुख में खड़े होते आए और खड़े होते रहेंगे ।
वाकई बहुत सुंदर बात कही मित्र Dinesh Choudhary जाट ने ,यही मन्त्र सनातन धर्म और सनातनियो को मजबूत करता है।
हिंदुआ सहोदरा सर्वे न हिन्दू पतितो भवेत ..मम दीक्षा हिन्दू रक्षा मम मन्त्र समानता।
सुभाष पटेल