अभिनेता राणा दग्गुबती ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में बताया है कि तेलुगू निर्माता फिल्मों में निवेश जुटाने के लिए भारी ब्याज चुकाते हैं। उन्होंने कहा, "3-4 साल पहले... पैसा कहां से आता था? फिल्ममेकर का घर/प्रॉपर्टी बैंक के पास गिरवी रखी जाती थी।" राणा ने कहा, "बाहुबली जैसी फिल्म के लिए...₹300-₹400 करोड़ के कर्ज़ पर हम 24-28% ब्याज चुकाते थे।
