2 Jahre - übersetzen

इस साल 11 अगस्त की डेट के बारे में सोचा जाए तो यही बात मन में बार-बार आ रही है. लगता है जैसे हर फिल्ममेकर अपनी फिल्मों को इसी दिन रिलीज करना चाहता है. तभी तो सभी के बीच रेस जैसी लगी हुई है. सनी देओल की 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म को इस दिन रिलीज करने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. और अब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'OMG 2' के साथ सीट पकड़ने आ गए हैं.

image