2 años - Traducciones

मुंबई स्थित देओल हाउस में सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। दूसरी तरफ सुपरस्टार धर्मेंद्र अपने पोते के प्री-वेडिंग फंक्शंस से दूर रहेंगे और सिर्फ शादी अटैंड करेंगे। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘बच्चों को एंजॉय करने दीजिए। मैं उनके आस-पास रहूंगा तो उन्हें संकोच होगा। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से वो एंजॉय ना कर पाएं।’
करण 16 से 18 जून के बीच अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृषा आचार्य से शादी करेंगे। दृषा, गुजरे जमाने के मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की पोती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो देओल फैमिली 18 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में रिसेप्शन होस्ट करेगी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

image