2 anni - Tradurre

भीम-मीम भाईचारे पर एक बदनुमा दाग 😕

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शादीशुदा दलित महिला को अगवा कर उससे रेप करने और इस्लाम कबूलने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। आरोपित अमजद खान फरार है अमजद की पीड़ित महिला के पति से दोस्ती थी कथित तौर पर इसका फायदा उठाकर उसने महिला को उसके घर से ही अगवा कर लिया फिर भोपाल में बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक रेप किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जबलपुर के थाना क्षेत्र कैंट का है 40 वर्षीय पीड़िता दो बच्चों की माँ है 19 जून 2023 (सोमवार) को उसने अमजद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थाने में उसके साथ पति और हिंदू धर्म सेना नाम के संगठन के सदस्य भी थे। शिकायत के मुताबिक महिला का पति मजदूरी करता है। उसकी अमजद से दोस्ती थी जिसके कारण वह उसके घर आता-जाता रहता था।

आरोप है कि अमजद ने 2 जून 2023 को महिला को उसके घर से चाकू की नोक पर अगवा कर लिया। महिला को अपहरण कर वह भोपाल ले गया और वहाँ उसके साथ कई दिनों तक रेप कियाइस दौरान अमजद ने पीड़िता को जबरन माँस खिलायाधर्म बदलने का दबाव बनायाइस बीच महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराते हुए अमजद द्वारा अपहरण की आशंका जताई थीपुलिस ने 8 जून 2023 को महिला को भोपाल से बरामद कर लिया लेकिन इस दौरान अमजद पकड़ में नहीं आया।

image