2 yıl - çevirmek

बीते शुक्रवार को साहिल चुपचाप रचना से निकाह करने वाला था. रचना ने बताया कि साहिल उसे मीट खिलाता था और उसका नाम बदलकर रुखसार रख दिया था.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि युवती के गायब होने पर परिजनों ने नोएडा के थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अब युवती को नोएडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है.

image