चंगेज़ ख़ान (Gengish Khan) ने अपने पूरे जीवन में करोड़ों क़तल किए पर जब वो मारने की कगार पर था तो उसने अपने वज़ीर बुलाये और पूछा कि क्या कोई ऐसी जगह है जहाँ जाकर मुझे मेरे किए हुए गुनाहों की माफ़ी मिल सके।
एक वज़ीर ने बोला कि मेरे आका दूर दक्षिण की तरफ़ एक देश है हिंदुस्तान जिसको भारत भी बोलते हैं वहाँ पे दो पार्टियाँ हैं AAP एवं BJP, दोनों में से किसी में भी शामिल होने पे उस देश का मीडिया आपके किए हुए जुल्मों को भी इंसाफ़ साबित कर देंगा और फिर आपको अपने जुल्मों के लिये किसी से माफ़ी माँगनी नहीं पड़ेगी।
