असम राज्य के तिनसुकिया जिले में सब्जियाँ बेचकर रोजी-रोटी कमाने वाले सोबेरन को 22 वर्ष पूर्व राह से गुजरते एक नवजात बच्ची की आवाज सुनाई दी....

सोबेरन भाई ने उस बच्ची को अपना लिया और नामकरण किया ज्योति।

ज्योति आज प्रतियोगी परीक्षा आला दर्जे से पास होकर इनकम टैक्स ऑफिसर बनी है।

बधाई तो बनती ही है 🙏

मानवता के ऐसे मिशाल को प्रस्तुत करने वाले हर एक भाई बहन को दिल से कोटि कोटि साधुवाद

image