करोड़ों-अरबों की मालकिन रही 4 बेटों की 87 वर्षिय मां, आज वृद्धा आश्रम में रहने के लिए मजबूर हैं. कभी आगरा के आलिशान बंगलों में रहने वाली यह वृद्ध महिला आज जिंदगी का वो दौर देख रही हैं, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. पूरा परिवार होते हुए भी वह महिला आज अपनी जिंदगी के दिन वृद्धा आश्रम में काट रही हैं. इस महिला की कहानी आपको भी झकझोर देगी.

आगरा के नामचीन आंखों के अस्पताल के संस्थापक गोपी चंद्र अग्रवाल की गिनती शहर के करोड़पतियों में होती थी. उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति थी. उनकी पत्नी विद्या देवी अपने पति के साथ शहर के आलिशान बंगलों में रहती थीं. विद्या देवी और गोपी चंद्र अग्रवाल के 4 बेटे थे. विद्या देवी ने अपने सभी बेटों को अच्छे से अच्छा पढ़ाया-लिखाया और उनका पालन पोषण किया. मगर उन्हें क्या पता था कि आगे जाकर यहीं बेटे उनके साथ ऐसे कुछ करने जा रहे हैं, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकती.

image