सेवन वंडर ऑफ़ द वर्ल्ड – क्राइस्ट द रिडीमर
Christ the Redeemer Brazil
रियो डि जेनेरा ,ब्राजील में क्राइस्ट द रिडीमर स्थित है जोकि विश्व के सात अजूबों में स्थान रखता है। इसकी स्थापना 1922 से 1931 के बीच मानी जाती है। Christ the Redeemer ईसा मसीह की एक मूर्ति है जोकी विश्व की सबसे ऊँची मूर्तियों में से एक है।
अजूबे का नाम क्राइस्ट द रिडीमर
देश रियो डि जेनेरा ,ब्राजील
स्थापना 1922 से 1931 के बीच
निर्माण कंक्रीट और सोपस्टोन से
प्रतिमा की ऊंचाई 9.5 मीटर (31 फ़ीट) आधार को मिलाकर 39.6 मीटर (130 फ़ीट )
प्रतिमा की चौड़ाई 30 मीटर (98 फ़ीट)
प्रतिमा का वजन 635 टन
स्थिति तिजूका फारेस्ट नेशनल पार्क ,कोर्कोवार्डो पर्वत की छोटी पर
7 अजूबों में शामिल 7 जुलाई 2007
प्रतिमा का रूपांकित इंजीनियर हीटर डा सिल्वा कोस्टा
प्रतिमा तैयार की गयी फ्रांसीसी मूर्तिकार पॉल लांडोव्स्की
