2 Jahre - übersetzen

ईद-उल-फितर,ईद-उल-जुहा इसके अलावा सब-ए-बारात, मोहरम,बरबाफत आदि मुसलमानों के प्रमुख त्योहार(Festivals in Hindi) है। ईद का मतलब ही खुशी है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान के पाक महीने के बाद चांद दिखाई देने पर ईद मनाई जाती है। ईद उल फितर पूरी दुनिया में सामूहिक रूप से मनाया जाता है, चाहे कोई भी किसी भी नस्ल का हो, कोई भी भाषा बोलता हो, दुनिया की किसी भी क्षेत्र में रहता हो। सभी मुसलमान बिना किसी भेदभाव के सामूहिकता की भावना के साथ इस त्योहार को मनाते हैं। ईद(Festivals in Hindi) खुशियों का पैगाम लेकर आती है। इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है इसके साथ ही लोग सवैय्या बनाकर इस त्यौहार को मनाते हैं।

image