ये था मुगलों का असली चेहरा। दिल्ली की गद्दी पर आसीन हेमचंद्र जी को पराजित करने के बाद अकबर और बैरम खां ने हेमचंद्र जी के सैनिकों के सिरों की मीनार बनाई थी।
ये चित्र खुद मुगल चित्रकारों ने ही बनाया है और वर्तमान में पानीपत संग्रहालय में इसे रखा गया है।
हेमचंद्र जी ने अपने जीवनकाल में 22 युद्ध जीते थे, परन्तु पानीपत के दूसरे युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए।
