प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में फ्रांस दौरे पर होंगे. वह इस दौरान फ्रांस की सैन्य परेड बैस्टिल डे में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. इसके साथ ही भारतीय सेना का एक दल भी परेड में हिस्सा लेगा. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के तीन राफेल लड़ाकू विमान परेड के दौरान उड़ान भरेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पीएम मोदी को 14 जुलाई को पेरिस में होने जा रही बैस्टिल परेड के लिए आमंत्रित किया है. मैक्रों ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई को परेड के सम्मानित अतिथि के रूप में आपका पेरिस में स्वागत कर मुझे बहुत खुशी होगी. उनका न्योता स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि धन्यवाद मेरे दोस्त मैक्रों. मैं आपके और फ्रांस के लोगों के साथ 14 जुलाई को हमारी रणनीतिक साझेदारी का जश्न मनाने को लेकर उत्साहित हूं.
#pmmodi #emmanuelmacron #chiefguest #parade #iaf
