2 yrs - Translate

फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के मेकर्स की मुश्किलें हर रोज बढ़ती ही दिख रही हैं. फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हुए हुए विवाद के बाद यह मामला हाई कोर्ट जो पहुंचा था. फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठी थी. अब इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से इस पर दूसरे दिन सुनवाई हुई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- यह लगातार हो रहा है, कुछ न कुछ लगातार ऐसा किया जा रहा है, जिससे सामाजिक सामंजस्य खराब हो. प्रोड्यूसर को कोर्ट में पेश होना होगा, यहां मजाक नहीं चल रहा है. प्रोड्यूसर सुनाई से गायब हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- 'रामायण' के कितने किरदार हैं, जिनकी पूजा की जाती है. उनको फिल्म में किस तरह से दिखाया गया है? फिल्म 16 जून को रिलीज़ हुई थी. अब तक कुछ नहीं हुआ तो तीन दिन में क्या होगा, लेकिन हम फिर भी छुट्टी में इसको सुन रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह फिल्म से आहत हुए हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फिल्म पूरी नहीं देख पाए हैं. जो लोग भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी को मानते है, वे फिल्म देख ही नहीं पाएंगे.

image