महाराष्ट्र के बीड जिले में रहने वाले एक गरीब गन्ना किसान की तीन बेटियां धूम मचा रही हैं. दरअसल किसान मारुती जाधव की तीनों बेटियां महाराष्ट्र पुलिस में अधिकारी के तौर पर शामिल हुई. जिसके चलते उन्हें पूरे इलाके से बधाइयां मिल रही हैं. बेटियों की सफलता है मारुती जाधव बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि बेटियों ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. परली के सेलू टांडा गांव के रहने वाले मारुति जाधव ने गन्ना मजदूर के तौर पर काम शुरू किया था. कुछ समय बाद वह गन्ना काटने का काम करने लगे. गांव में उनके पास न जमीन, न संपत्ति है पर उनके पास तीन बेटियों और बेटों का वाला बड़ा परिवार है. ऐसे में बड़े परिवार को चलाने के लिए उन्हें दिन रात मेहनत मजदूरी करनी.