2 лет - перевести

पुण्य तिथि पर नमन
ओलंपियन,भारत केसरी,हिंद केसरी,अर्जुन अवॉर्डी पदम श्री मास्टर चंदगीराम (कालीराव,कालीरामन)हरयाणा के जिला हिसार के सबसे बड़े गांव सिसाय में 9 नवम्बर 1937 में जन्मे थे।
मास्टर साब शुरू में कुछ समय के लिए भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट में सिपाही रहे और बाद में स्कूल टीचर होने के कारण उनको 'मास्टर चंदगीराम' भी कहा जाने लगा था। सत्तर के दशक में भारत के सर्वश्रेष्ठ पहलवान थे। लंबाई 6 फुट 3 इंच थी।कई फिल्मों में काम किया। भारत का हर प्रभावशाली मास्टर साहब से मिलने को तरसता था।
मास्टर साब के सांस 29 जून 2010 को पूरे हुए। पुण्य तिथि पर नमन , ऐसे विरले किरदार है। तब ही तो जाट बहादुरी के सरदार है।
चित्र में इंदिरा गांधी के साथ पगड़ी बांधे मास्टर साब
वास्तविक जट्ट

image